Hot Posts

10/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव : एडीआर रिपोर्ट में खुलासा, सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर 22 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज



झारखंड के चौथे चरण में 13 मई को होना है मतदान

Samachar Post, रांची : प्रदेश की चौदह लोकसभा सीटों में से सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें से कुल 16 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में है। उम्मीदवारों के आपराधिक और आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करने वाली एडीआर और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने अपनी रिपोर्ट में सभी 45 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है। यह रिपोर्ट शनिवार को जारी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 45 में से कुल 22 उम्मीदवार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें 13 उम्मीदवार के ऊपर आपराधिक और 9 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 45 में से कुल 15 उम्मीदवार ने अपने शपथ पत्र में खुद को करोड़पति बताया है। भाजपा के चार उम्मीदवारों में से दो पर गंभीर आपराधिक और तीन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों में से एक पर गंभीर और एक पर केवल आपराधिक मामले दर्ज हैं। निर्दलीय सोलह उम्मीदवारों में से दो पर गंभीर और चार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


राम वचन राम सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार
रिपोर्ट के मुताबिक पलामू सीट से चुनाव लड़ रहे राम वचन राम सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार है। उनकी संपत्ति 18 करोड़ से अधिक है। वहीं, अर्जुन मुंडा संपत्ति मामले में दूसरे स्थान पर है। इनकी संपत्ति 16 करोड़ से अधिक बताई गई है। सिंहभूम सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार बीर सिंह देवगम की संपत्ति केवल 30,000 है, जो सबसे कम है।

आयु वर्ग में सबसे अधिक 41 से 60 साल के
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 45 उम्मीदवारों में से 12 की आयु 25 से 40 साल की है। वहीं, 41 से 60 आयु वर्ग के 22 और 61 से 80 आयु वर्ग के 11 उम्मीदवार चारों संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments