Hot Posts

10/recent/ticker-posts

रिम्स निदेशक ने किया ओपीडी कॉम्पलेक्स का औचक निरीक्षण, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को देख लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान दवा कंपनी के एमआर को फटकार लगाते रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार।

डॉक्टरों को दिया निर्देश- कोई भी डॉक्टर ड्यूटी आवर में एमआर से न मिले, सारा समय मरीजों काे दें

Samachar Post, रांची : रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने शनिवार को ओपीडी काॅम्पलेक्स का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिसिन, शिशु चिकित्सा, स्किन, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, हड्डी रोग और स्त्री रोग विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने एक एमआर को ओपीडी काॅम्प्लेक्स में घूमते हुए देखा जिसे उन्होंने ओपीडी को बाधित न करने की सख्त चेतवानी दी। उन्होंने चिकित्सकों को भी हिदायत दिया कि ओपीडी के समय में दवा कंपनी के प्रतिनिधियों से न मिले और पूरा समय मरीजों की चिकित्सा में लगाए। निदेशक ने बताया कि चिकित्सकों से मिलने के लिए एमआर का समय निर्धारित है, वहीं शनिवार को 2 बजे के बाद मिलने का समय दिया जा सकता है। जिसके सन्दर्भ में आदेश जारी किया जाएगा। साथ ही निदेशक डॉ राजकुमार ने सभी सीनियर और जूनियर चिकित्सकों को आई कार्ड और नेम प्लेट के साथ उचित एप्रन में रहने के निर्देश दिए। 

न्यूरोसर्जरी ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श देते डॉ. राजकुमार।

पर्ची काउंटर में भीड़, काउंटरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान ओपीडी पर्ची काउंटर में भीड़ देख कर डॉ राजकुमार ने काउंटरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। निदेशक ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में देखा गया कि लोगों को पर्ची कटाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक व्यक्ति में 10 मिनट के करीब लग रहे हैं, ऐसे में निर्धारित समय तक सीमित मरीजों की पर्ची ही काटी जा रही है। इसलिए पर्ची बनवाने के लिए 2 अतिरिक्त काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया हूं। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए निदेशक ने काॅम्प्लेक्स में जल्द से जल्द शेड लगाने का आदेश दिया। निदेशक के साथ निरीक्षण के दौरान डीन डॉ. विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हीरेन बिरुआ व उपाधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी मौजूद थे। इसके पश्चात निदेशक सह न्यूरो सर्जन डॉ राजकुमार ने न्यूरो सर्जरी ओपीडी में मरीजो को परामर्श भी दिया।
Reactions

Post a Comment

0 Comments