Hot Posts

10/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव : बुंडू में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाएं, लोहरदगा के प्रवासी मजदूरों को मतदान के लिए प्रेरित करें : के. रवि कुमार


पांचवें और छठे चरण के मतदान से संबंधित जिलों में चल रहे स्वीप कार्यक्रमों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा, दोनों चरणों में खूंटी, सरायकेला-खरसावां, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, पलामू, सिमडेगा और लोहरदगा में होना है मतदान

Samachar Post, रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने रांची जिले के बुंडू में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खूंटी जिले के कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करते हुए वोटर इनफार्मेशन स्लिप का वितरण सुनिश्चित करने की भी बात कहीं है। वे शुक्रवार को रांची के धुर्वा स्थित निर्वाचन सदन से पांचवें और छठे चरण के मतदान से संबंधित जिले खूंटी, सरायकेला-खरसावां, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, पलामू, सिमडेगा और लोहरदगा में चल रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान को लेकर कई बातों की जानकारी ली और निर्देश दिए। उन्होंने सरायकेला-खरसावां के जिला स्वीप पदाधिकारी को मतदान केंद्र संख्या 147 और 148 का भौतिक निरीक्षण कर संबंधित कारणों का निराकरण करने और लोहरदगा के प्रवासी मजदूरों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। 

हर मतदाता तक पहुंचे पदाधिकारी, वोटर गाइड और वोटर इनफार्मेशन स्लिप का वितरण करें सुनिश्चित 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार हमें प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष तौर पर काम करना है। इसके लिए पदाधिकारी हर मतदाता तक पहुंचे और वोटर गाइड और वोटर इनफार्मेशन स्लिप का वितरण सुनिश्चित कराएं। पदाधिकारी केवल डेटा के ही भरोसे नहीं रहें। बल्कि वे फील्ड विजिट कर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करें। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद सहित संबंधित जिलों के स्वीप से संबंधित पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित थे।


मतदान केंद्र की तैयारी हो कि मानो वह मतदान के लिए पुकार रहा है
समीक्षा के दौरान के. रवि कुमार ने पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों में सभी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को इस तरह तैयार करें कि लगे वह मतदाताओं को मतदान के लिए पुकार रहा हो। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कई अहम निर्देश भी दिए हैं।
  • टारगेटेड स्वीप एक्टिविटी से मतदाताओं को जागरूक करना।
  • मतदाता सहभागिता की दिशा में काम करना।
  • कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करना।
  • संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करना।
  • बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के मेंबर्स को मतदाताओं को प्रेरित करते हुए मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेवारी सौंपना।
  • इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना।
Reactions

Post a Comment

0 Comments