Hot Posts

10/recent/ticker-posts

नेशनल विमेंस हॉकी लीग : तीसरे दिन के मुकाबले में हरियाणा, महाराष्ट्र, उड़िशा और झारखंड की टीमें जीती


Samachar Post, रांची : मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय नेशनल विमेंस हॉकी लीग के तीसरे दिन के मुकाबले में कुल चार मैच खेले गए। इन मैचों में हरियाणा, महाराष्ट्र, उड़िशा और झारखंड की टीमें विजेता रही। पहला मैच हरियाणा और मिजोरम के बीच खेला गया। जिसमें मिजोरम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर तक दोनों टीमों ने गोल के लिए खूब संघर्ष किया, पर गोल करने में असफल रही। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति के 2 मिनट पूर्व हरियाणा ने की ओर से नीलम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर खाता खोला। जबकि 43वें मिनट में पिंकी ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। वहीं, मिजोरम के लिए वनलालरिनहुई ने एक मात्र गोल 39वें मिनट में किया। वहीं, दूसरे मुकाबले में महाराष्ट्र ने बंगाल को भी 2-1 से मात दी। तीसरे मैच में मणिपुर को उड़िशा से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। 


चौथे मुकाबले में झारखंड ने एमपी को 1-0 से हराया
इधर, चौथे मुकाबले में झारखंड ने मध्यप्रदेश को 1-0 से हराकर विजेता बनी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों को निर्धारित समय तक 5-5 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही। झारखंड की ओर से एक मात्र गोल रोशनी आइंद ने 34वें मिनट में फिल्ड गोल के रूप में करते हुए झारखंड को विजेता बनाया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments