Hot Posts

10/recent/ticker-posts

टाटीसिलवे के एस.जी.आर.एस. कौशल प्रशिक्षण केंद्र में झारखंड का प्रथम उच्च तकनीकी प्लंबिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन

Click here to download DainikUpdate24x7 App

टाटीसिलवे के एस.जी.आर.एस. कौशल प्रशिक्षण केंद्र में झारखंड का प्रथम उच्च तकनीकी प्लंबिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन

नामकुम/राँची :  टाटीसिलवे के एस.जी.आर.एस. कौशल प्रशिक्षण केंद्र में झारखंड का प्रथम उच्च तकनीकी प्लंबिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक श्री रवि रंजन, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श्री अमर कुमार झा एवं Jaquar Foundation (a unit of Jaquar and Co. Private Limited) के सी.एस.आर. प्रमुख श्री कंवर शमशेर,  इंडियन प्लंबिंग स्किल कॉउंसिल के प्रतिनिधि श्रीमती नीलम भर्तवाल एवं एस.जी.आर.एस. अकैडमिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी श्री कुलवंत सिंह सलूजा, हम्माद दानिश, श्री हीरा सिंह, अब्दुल जब्बार अंसारी, सोनू कुमार, हरि ओम शर्मा एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। सभी सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।


इस उच्च तकनीकी प्लंबिंग प्रयोगशाला की स्थापना एस.जी.आर.एस. अकैडमिक प्राइवेट लिमिटेड एवं जगुवार फाउंडेशन (a unit of Jaquar and Co. Private Limited) के संयुक्त उद्यम से हुआ है। इस प्रयोगशाला के स्थापना में Jaquar Foundation के द्वारा उच्च स्तरीय उपकरण अपने पर्यवेक्षण में लगवाए गए है।


यह प्रयोगशाला झारखंड में सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के लाभुकों को समर्पित किया गया है। इस योजना में भाग ले रहे प्रशिक्षनार्थियो को Jaqaur Foundation के तरफ से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया कराई जाएगी। साथ ही रोजगार प्राप्त अभियार्थीयो को उच्च स्तरीय टूल किट्स एवं यूनिफार्म भी दिया जाएगा। इसी तरह के दूसरे उच्च तकनीकी प्रयोगशाला दुमका में भी स्थापित करने की योजना पे कार्य प्रगति पे है।


इस समारोह में प्लंबिंग में ट्रेनिंग ले रहे अभियर्थियों को Jaqaur Foundation के तरफ से राष्ट्रीय स्तर के टूल कीट वितरण, प्लंबिंग ट्रेनिंग के उपरांत रोजगार प्राप्त अभियार्थी को ऑफर लेटर वितरण किया गया। मौके पर एस.आर.एस के पदाधिकारी मौजूद थे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments